Categories
Categories
by on October 26, 2020
115 views
कप्तान के एल राहुल का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पंजाब के गेंदबाजों ने सफल बनाया। आज मैच के पहले ही ओवर मे दूसरी गेंद पर पिछ्ली मैच के हीरो नितीश राणा को मैक्सवेल ने 0पर चलता किया। मैच का दूसरा ओवर डाल रहे शमी ने भी अपनी किफायती गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए कोलकाता को लगातार एक ही ओवर मे दो झटके दिए, उन्होंने पहले (4/7) त्रिपाठी को शानदार गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया फिर दिनेश कार्तिक को भी 0 पर विकेट के पीछे ही कैच आउट कराया। उसके बाद शुभमन गिल और कप्तान इ मॉर्गन ने पारी की संभाला। पर इ मॉर्गन के आउट होते ही फिर से कोलकाता की पारी लड़खड़ाई। उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। पंजाब की तरफ से 21 रन देकर 1 विकेट लिया, शमी ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए, मे अश्विन ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया, जॉर्डन को 2 विकेट मिले और बिश्नोई ने 20 रन देकर दो विकेट लिए।
Posted in: Social Media, Sports
Be the first person to like this.